हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस पोस्ट पर बेसिकली इसमें हम बात करेंगे राजीव पब्लिकेशन के बारे में |
Rajiv Publication Brand Of Up
राजीव पब्लिकेशन काफी ब्रांडेड पब्लिकेशन है और इसमें जो है यूपी बोर्ड के लिए बहुत सारी किताबें आपको देखने को मिल जाएंगे हिंदी हो इंग्लिश हो या साइंस हो और बता दे आपको कि इसमें आपको इंग्लिश मीडियम भी आती है और हिंदी मीडियम भी आती है और राजीव पब्लिकेशन का मार्केट में डिमांड बहुत पहले से रहा है और आज के समय में भी काफी डिमांड रहा है चल ही रहा है बहुत सारे बच्चों का कमेंट आता है कि सर राजीव पब्लिकेशन किताब मिल पाएगी कि नहीं मिल पाएगी|
100% आप लोगों किताबें मिल जाएगी आप उसके लिए हमें कमेंट कर सकते हैं और हम आप लोगों को जो भी उनका सिलेबस है वह भी आप लोगों के लिए उपलब्ध करा सकें साथ में अगर हम बात करें पीडीएफ डाउनलोड की तो राजीव पब्लिकेशन में जो है पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नहीं आता है बाकी हम अपने साइड से प्रयास करेंगे एक एक करके की किस-किस पब्लिकेशन का आता है पीडीएफ जल्दी से वीडियो चैनल पर अपलोड होगा चलिए बात करते हैं
Rajiv Books For Class 12
राजीव पब्लिकेशन में कौन कौन सी सब्जेक्ट आते हैं बात करें अगर क्लास 12th के लिए तो हिंदी ,इंग्लिश ,जनरल इंग्लिश ,भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित ,जीव विज्ञान ,लेखाशास्त्र व्यवसाय अध्ययन, शिक्षा शास्त्र संस्कृत ,अर्थशास्त्र गृह विज्ञान, शिक्षा शास्त्र ,संस्कृत ,अर्थशास्त्र ,लेखाशास्त्र ,समाजशास्त्र ,नागरिक शास्त्र ,भूगोल ,मनोविज्ञान ,नैतिक योग खेल एवं शारीरिक शिक्षा, आलेखन कला, स्मृति चित्रण ,प्रकृति पुष्प चित्रण यह आपका क्लास 12th के लिए आता है
Rajiv Books For Class 10
अगर हम बात करें 10th के लिए तो उसमे भी आपको बहुत सारे विषय देखने को मिल जाएंगे जैसे हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, जनरल इंग्लिश ,वर्ड एंड एक्सप्रेशन, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित ,गृह विज्ञान, आलेखन कला, मानव चित्रण ,ज्यामिति कला, नैतिक योग तथा खेल एवं शारीरिक शिक्षा, कंप्यूटर, विज्ञान क्लास 10th के लिए आता है यही सब किताब है 9th क्लास के लिए भी आती है और राजीव पब्लिकेशन में जो भी किताब है वह आपको दोनों मीडियम में मिल जाएगा means की हिंदी और इंग्लिश मीडियम में मिल जाएगा तो किसी भी टॉपिक के रिगार्डिंग आपका कोई Queries रहता है आप हमें डायरेक्टली मैसेज कर सकते हैं जल्द ही हम प्रयास करेंगे की Rajiv पब्लिकेशन की किताबों का रिव्यू चैनल पर अपलोड हो |
Demand Of Rajiv Publication In the Market
राजीव पब्लिकेशन की अगर बात करें हम तो यूपी में जो है काफी ज्यादा डिमांड रहा है और आज के डेट में भी डिमांड ज्यादा है राजीव पब्लिकेशन के बुक्स को बच्चे बहुत ज्यादा पसंद करते हैं टीचर्स भी राजीव पब्लिकेशन को पसंद करते है और आज भी स्कूलों में राजीव पब्लिकेशन किताबें पढ़ाई जाती है खासकर हिंदी और इंग्लिश सब्जेक्ट की किताबें स्कूलों में देखने को मिल जाएगी |
साथ में अगर बात करें डिस्काउंट की तो इस पर डिस्काउंट कम आता है राजीव पब्लिकेशन एकदम बेसिक से छापता है जो भी किताबें हैं और एमआरपी भी काफी कम रहती है इसलिए मार्जिन कम आता है तो मार्केट में आपको डिस्काउंट textbook per 10% से 12% मिलेगा उससे अधिक आपको नहीं मिलेगा और बात करें अवेलेबिलिटी की तो आपके लोकल मार्केट में भी किताबें आपको आसानी से मिल जाएगी बाकी के लिए हम भी प्रयास करेंगे की आसानी से किताबें अवेलेबल हो पाए और आपका अगर कोई Queries रहता है तो आप हमें डायरेक्टली मैसेज कर सकते हैं
बात करें अगर हम यूपी बोर्ड में और कौन से पब्लिकेशंस आते हैं तो आपको अरिहंत के कुछ बुक्स मिल जाएंगे चित्रा पब्लिकेशन की किताबें मिल जाएगी , विद्या पब्लिकेशन की किताबें आ रही है मार्केट में, बालाजी किताबें मिल जाएगी , नूतन पब्लिकेशन किताबें मिल जाएंगे तो इस टाइप की और भी जो यूपी बोर्ड के लिए काम करते हैं और उनकी भी किताबें धीरे धीरे मार्केट में आ रही है डिमांड में |
जैसे जैसे किताबें हमारे पास आती जाएगी आपके लिए हम रिव्यू अवेलेबल कराते जाएंगे बाकी के लिए कोई Queries रहता है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद