हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस पोस्ट पर | इस पोस्ट में हम बात करेंगे अरिहंत लैब मैनुअल Physics के बारे में | वैसे मार्केट में आपको बहुत सारे लैब मैन्युअल मिल जायेंगे पर अरिहत का लैब मैन्युअल काफी सस्ता और अच्छा है | इस बार जो लैब arihant ने पब्लिश किया है ओ पेपरबैक कवर में है पहले इसका लैब मैन्युअल हार्ड बाउंड में आता था पर अब सॉफ्ट बाउंड में आने लगा है चलिए एक एक करके बात करते है इसके फीचर के बारे में | बहुत सारे बच्चो का प्रश्न रहता है की क्या लैब मैन्युअल में लिखने वाला दिया रहता है या नहीं साथ में सर्टिफिकेट पेज होता है की नहीं तो इस ब्लॉग में आपके ये सब क्वेरीज solve होने वाले है | इस पोस्ट में हम बहुत सारे चीजों के बारे में बात करेंगे जैसे –

  • लैब मैन्युअल का सिलेबस क्या है
  • लिखने वाला पेजेज कितना दिया है
  • प्राइस क्या है इस लैब का
  • डिस्काउंट मार्किट में कितना मिल सकता है
  • क्या यह सीबीएसई के लिए बेस्ट रहेगा या नहीं
  • कौन कौन ले सकता है इस बुक को

इन तमाम चीजों के बारे में बात करेंगे | अगर आपका भी कोई प्रश्न या कमेंट है तो हमे मैसेज कर सकते है | हमारे साइड से 100 % रिप्लाई किया जायेगा

लैब मैन्युअल का सिलेबस क्या है ?

Arihant का जो फिजिक्स लैब मैन्युअल है उसको सीबीएसई बोर्ड के सिलेबस के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है आप चाहे तो सीबीएसई बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट से जाकर सलेबस देख सकते है निचे हम उसके कुछ सलेबस की बात करेंगे जो उसके ऑफिसियल वेबसाइट से लिया गया है

ये अरिहंत फिजिक्स लैब मैन्युअल का सेलेबस है आप अपने हिसाब से देख लीजियेगा की आपके स्कूल के करिकुलम के हिसाब से मैच कर रहा है की नहीं |

लिखने वाला पेजेज कितना दिया है ?

अरिहंत के फिजिक्स के लैब मैन्युअल में बात करे की लिखने वाला पेजेज दिया है की नहीं तो बता दे मेरे दोस्तों इसमें आपको इतना पेजेज मिल जायेगा जिससे आप अपना प्रोजेक्ट आसानी से लिख सकते है और लिख कर अपने स्कूल में सबमिट कर सकते है | पब्लिकेशन वाले भी कम से कम इतना पेजेज तो देते ही है की आप अपना प्रोजेक्ट आसानी से लिख सकते है |

प्राइस क्या है इस लैब का ?

लैब मैन्युअल आपको मार्किट में बहुत ज्यादा मिल जायेगा पर अरिहंत लैब काफी अच्छा और सस्ता है इसलिए जनरली मार्किट में आसानी से मिल जाता है साथ में अगर डिस्काउंट की बात करे तो आपको लोकल मार्किट में कम से कम २० परसेंट से कम नहीं मिलना चाहिए बाकी आप दुकानदार से बात कर सकते है और जायदा डिस्काउंट के लिए सायद आपको कुछ और मिल जाये डिस्काउंट | प्राइस की बात करे तो इसका mrps 375rs है |

क्या यह सीबीएसई के लिए बेस्ट रहेगा या नहीं ?

बात करे अगर बेस्ट लैब मैन्युअल की तो अरिहंत का जो लैब मैन्युअल आता है हमेसा से ही मार्किट में डिमांड बनाये रखा है और आज के समय में भी काफी डिमांड है और सीबीएसई बोर्ड के बच्चे काफी पसंद करते है चुकी ये सस्ता भी है और बढ़िया है सीबीएसई के सलेबस के हिसाब से डिज़ाइन भी किया गया है इसलिए भी ये बेस्ट है आप चाहे तो इसे ले सकते है |

कौन कौन ले सकता है इस लैब को ?

जो कोई भी स्टूडेंट्स क्लास 12 में है वो लोग इस लैब मैन्युअल को ले सकते है हाँ इस बात का ध्यान रखियेगा की आपके स्कूल में पहले से कोई लैब मैन्युअल न लगा हो | कभी कभी पहले ही स्कूल में लैब किस कम्पनी का लगेगा डिसाइड कर लिया जाता है तो इस बात का ध्यान रखियेगा

Conclusion

आप अरिहंत का फिजिक्स लैब मैन्युअल ले सकते है यदि आप क्लास 12 में है तो ये काफी अच्छा और सस्ता भी है साथ में मार्किट में आसानी से मिल भी जाता है बाकि आपको यह टॉपिक कैसा लगा एक बार कमेंट जरूर कर दीजियेगा किसी भी बुक का आप इस तरह का रिव्यु चाहते है तो आप हमे मैसेज करे सकते है |